Honda ने मचाई धूम… 2025 Honda CBR650R बाइक में 650cc इंजन और 220 km/h Speed, कीमत ₹10 लाख

2025 Honda CBR650R: होंडा की तरफ से इसी साल एक मॉन्सटर बाइक लॉन्च हुई है. इस बाइक में आपको 650 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा और यह बाइक 100BHP की मैक्सिमम पावर और 70 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है. और बता दो इसको 100 km/h की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 7 सेकंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है.

फीचर्स की बात करूं तो इसमें 5 इंच की फुल कलर टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ और एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, इमरजेंसी स्टॉप सिगनल, होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम आदि जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. चलिए देखते हैं इसकी कीमत और इसके सारे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स आज कैसे लेख में…

650 सीसी का धांसू इंजन

2025 Honda CBR650R भारत में 15 जनवरी 2025 को लांच हुई थी. आपको बताना इस बाइक में 650 सीसी का पावरफुल 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है. यह बाइक 12000 आरपीएम पर 100bhp की मैक्सिमम पावर और 9500 आरपीएम पर 70 न्यूटन मीटर का टॉर्च जनरेट कर सकती है. इस बाइक में 6 स्पीड गियर्स देखने को मिलेंगे और इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है. और बता दूं यह है मंत्र 6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर कर सकती है.

2025 Honda CBR650R बाइक में आपको 15 दिसंबर 4 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है और यह आराम से 20 किलोमीटर से लेकर 22 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है.

Read Also: 110cc इंजन और 95km/h रफ्तार के साथ होगा लॉन्च… Honda Activa 7G देगा TVS , Yamaha और Hero को टक्कर

ब्रेक और सस्पेंशन

अब बात करो ब्रिक्स की तो इसके फ्रंट में 310mm की डुएल डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है जो की radial-mounted 4-piston calipers के साथ आती है और रेयर में Single 240mm डिस्क ब्रेक दी गई है. यह डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. और बात करो सस्पेंशन की तो फ्रंट में Showa Separate Function Big Piston (SFF-BP) 41mm USD forks सस्पेंशन और रेयर में Mono-shock सस्पेंशन देखने को मिलेंगे.

फीचर्स भी देखिए

अब बात करो फीचर्स की तो इस बाइक में 5 इंच की फुल कलर टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ और एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्म में टर्न नेवीगेशन, फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप, Honda Ignition Security System (HISS), Emergency Stop Signal (ESS आदि जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

ऑन रोड कीमत देखिए

जैसा कि हमने आपको बता होंडा की यह बाइक 15 जनवरी 2025 को भारत में लांच हुई थी और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लख रुपए है. बात करो ऑन रोड कीमत की तो आरटीओ, इंश्योरेंस और आदर चार्ज के बाद इसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत 11.25 लाख के आसपास है.

Leave a Comment