माइलेज का बाप… 163.3 cc इंजन, 51 km/l का माइलेज और 115 km/h रफ्तार, कीमत ₹1 लाख से भी काम

Hero Xtreme 160R 4V: यदि आप लोग कम बजट में अच्छे लुक और ज्यादा माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए हीरो की Hero Xtreme 160R 4V बाइक के बारे में बताएंगे. एक तो यह काफी शानदार लुक के साथ आती है ऊपर से इसमें आपको काफी अच्छा परफॉर्मेंस और माइलेज देखने को मिल जाता है.

आपको बता दो इस बाइक में आपको 163.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है. यह बाइक आराम से 16.9 PS की पावर और 14.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकते हैं. तो चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन फीचर्स और इसकी कीमत आज के इस लेख में…

Hero Xtreme 160R 4V
Hero Xtreme 160R 4V

धांसू परफॉर्मेंस के साथ

आपको बता दूं हीरो की इस बाइक में आपको 163.2cc का पावरफुल सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलता है. बता दूं यह 8500 आरपीएम पर 16.9PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.9 nm का टॉक जनरेट कर सकते हैं. बता दो इसमें आपको 5 मैन्युअल स्पीड गियर्स देखने को मिलेंगे और इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है.

आपको बता दो इसमें आपको लगभग 12 लीटर की बड़ी फ्यूल टैंक देखने को मिल जाती है और यह आराम से 51 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है.

Read Also: लॉन्च हुआ TVS iQube Hybrid… अब Electric+Petrol दोनों का मजा, कीमत भी ज्यादा नहीं

ब्रेक और सस्पेंशन

सबसे पहले बात करूं ब्रिक्स की तो इसके फ्रंट में 276 mm की डिस्क ब्रेक लगी हुई है जो की 2-piston caliper के साथ आती है और रेयर में 220mm की डिस्क ब्रेक लगी हुई है जो की सिंगल पिस्टन कैपलर के साथ आती है. आपको डुएल चैनल ABS देखने को मिलता है.

अब बात करो सस्पेंशन के तो इसके फ्रंट में यूपीएसआइड डाउन फॉर सस्पेंशन और रेयर में 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनो शक सस्पेंशन देखने को मिलेंगे.

फीचर्स भी देखिए

अब बात करो फीचर्स की तो इसमें आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टन में टर्न नेवीगेशन, ऑल एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, एलईडी इंडिकेटर, क्लॉक, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और लो फ्यूल वार्निंग लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

कीमत देखिए

आपको बता दूं इस मोटरसाइकिल की कीमत भारतीय बाजार में सिर्फ 99000 के आसपास है और इसकी ऑन रोड कीमत आपको लगभग 1.18 लाख रुपया तक पड़ेगी. यदि आपको इससे जुड़ी और भी डिटेल जानी है तो आप हमें कमेंट में भी पूछ सकते हैं.

Leave a Comment