Honda SP 125: भारत में इस समय होंडा की होंडा एसपी 125 सबसे ज्यादा खरीदी जा रही है. इसकी डिमांड इस समय भारत में सबसे ज्यादा है. ऐसे में यदि आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स अभी जान लीजिए.
आपको बता दे होंडा की इस बाइक में 123.94 सीसी का सिंगल सिलेंडर और कॉल इंजन देखने को मिल जाता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है और यह आराम से 64 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है. तो चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स आज के लेख में…

धांसू इंजन के साथ
आपको बता दो इस बाइक में आपको 123.94 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है. यह बाइक के 7500 आरपीएम पर 10.87 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 10.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है. आपको बता दूं इसमें पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिए गए हैं और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है. और बात करूं माइलेज की तो यह आराम से 64 किलोमीटर का माइलेज हाईवे पर दे सकती है.
सारे फीचर्स भी देखिए
अब बात करो फीचर्स की तो इसमें आपको एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट, फूली डिजिटल डिसप्ले इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइलेंट स्टार, इंजन किल विच, पास स्विच, साइड स्टैंड कट ऑफ इंजन, 5 स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
बता दो इस बाइक का कुल वजन 116 किलोग्राम है इसमें आपको काफी बड़ी सीट देखने को मिलती है. और इस बाइक की आपको दो वेरिएंट Drum Variant और Disc Variant देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा यह बाइक पांच कलर ऑप्शन imperial Red Metallic, Matte Axis Grey Metallic, Pearl Siren Blue, Pearl Igneous Black और Matte Marvel Blue Metallic मैं आता है.
Read Also: कितनी एमी बनेगी? 124.8cc इंजन और 57.02 km/l का माइलेज, TVS Jupiter 125 की किस्त चेक करें
कीमत और किस्त देखिए
आपको बता दूं इस बाइक के बेस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 1.07 लाख रुपया और हायर वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 1.5 लाख रुपया है. आप इस बाइक को सिर्फ 5000 रुपए डाउन पेमेंट देकर और 10% ब्याज दर पर ऐसे 12 महीने के फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं इसके बाद आपकी महीने की किस्त 4800 से लेकर 5200 तक बनेगी.