Bajaj Qute: इस समय पर बजाज कंपनी खास करके टू व्हीलर बाइक्स और स्कूटर के लिए पॉपुलर है लेकिन आप सभी को जानकर हैरानी होगी हाल फिलहाल में बजाज कंपनी ने अपने सबसे सस्ती फोर व्हीलर कार को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जैसा कि आपको जानते है अभी तक सबसे छोटी गाड़ियों का किताब केवल टाटा नैनो जैसी गाड़ियों के पास ही था लेकिन अब Bajaj Qute एक माइक्रो कार बनकर सामने आई है।
अगर आप भी अपने लिए ₹1 लाख रुपए के बजट में आने वाली कोई बढ़िया फोर व्हीलर गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल आप सभी के लिए बेहद खास हो सकता है आईए जानते हैं क्या है Bajaj Qute की खासियत, कीमत, माइलेज और ये Nano को कैसे टक्कर दे सकती हैं।

Bajaj Qute
Bajaj Qute बजाज के द्वारा मैन्युफैक्चरिंग की गई एक सबसे सस्ती फोर व्हीलर गाड़ी है यह गाड़ी ऑटो का एक कांबिनेशन होने वाला है जिसे खास करके शहरी ट्रैफिक, कम बजट और हाई माइलेज को देखते हुए डिजाइन किया गया है हालांकि है दिखने में छोटी है लेकिन इसके चारों दरवाजे और बड़ी स्टिंग एडजस्टमेंट पूरी तरह फैमिली-फ्रेंडली होने वाली है।
Bajaj Qute डिजाइन और डाइमेंशन
Bajaj Qute के डिजाइन और डाइमेंशन की बात करें तो यह गाड़ी बेहद ही सिंपल, कॉम्पैक्ट और यूज़र-फ्रेंडली होने वाली है इसमें 2752 mm की लंबाई मिलती है 1312 mm की चौड़ाई और 1652 mm ऊंचाई के साथ 1925 mm व्हीलबेस मिल जाएगा इतना ही नहीं इसका कुल वजन केवल 400 किलोग्राम के आसपास होता है।
Read Also: Jio First Battery AC: 24 घंटे बिना बिजली के, लबालब ठण्ड – सिर्फ ₹2500 में सबसे सस्ता AC
Bajaj Qute दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
Bajaj Qute गाड़ी को संचालित करने के लिए कंपनी ने इसमें हाई परफार्मेंस वाला 216.6cc का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन इंस्टॉल किया गया है हालांकि इसमें दो इंजन वेरिएंट देखने के लिए मिलते हैं जिसमें एक पेट्रोल वर्जन और सीएनजी वर्जन मौजूद है इसका इंजन अपनी क्षमता के अनुसार 13 hp पावर के साथ 35 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देता है वहीं से सीएनजी वाला वेरिएंट 40 से लेकर 45 किलो ग्राम तक का माइलेज निकाल कर देता है।
Bajaj Qute बेहतरीन फीचर्स
Bajaj Qute के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, एसेसरी, पावर आउटलेट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, लगेज हुक और नेट, आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, फ्रंट कंसोल, फ्रंट पावर विंडो, 1 L बॉटल होल्डर, ग्लॉव बॉक्स, डुएल टोन डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मैटल थीम, लो फ्यूल वार्निंग, लो कंजप्शन, एडजेस्टेबल हेडलैंप्स, व्हील कर्व्स, इंटीग्रेटेड एंटीना देखने को मिल जाएगा।
खरीदे सिर्फ इतनी कीमत पर
Bajaj Qute इस छोटी सी दिखने वाली गाड़ी को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दे इसका पेट्रोल वाला वेरिएंट ₹100000 की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया जाएगा और इसका सीएनजी वाला वेरिएंट लगभग 135000 की शुरुआती कीमत के साथ देखने के लिए मिलेगा हालांकि इसकी कीमतों को लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है आर्टिकल में बने रहने के लिए धन्यवाद।