KTM 390 Adventure X: आज मैं आपके सामने केटीएम की ऑफ रोड बाइक KTM 390 Adventure X की बात करने वाला हूं. यह बाइक अपने धांसू लुक और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. इसमें आपको लगभग 400 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है.
आज के इस लेख में हम इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में तो बात ही करेंगे शादी में हम इसकी ऑन रोड कीमत भी बताएंगे.. तो चलिए शुरू करते हैं आज के शानदार लेख को…

पावरफुल इंजन के साथ
आपको बता दो KTM 390 Adventure X बाइक में आपको 400 सीसी का पावरफुल सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है. यह बाइक 8500 आरपीएम पर 50PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है. और आपको बता दूं इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है.
ब्रेक और सस्पेंशन
सबसे पहले बात करूं ब्रिक्स की तो इसके फ्रंट में 320 mm की डिस्क ब्रेक और रेयर में 240 mm disc देखने को मिलेगी जो की डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. और बात करूं सस्पेंशन की तो इसके फ्रंट में WP APEX 43 mm USD forks सस्पेंशन और रेयर में WP APEX monoshock सस्पेंशन देखने को मिलेगा.
Read Also: 12gb RAM, ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 108MP कैमरा और 6500mAh बैटरी, Redmi Note 14 5G मोबाइल की कीमत ₹9999
फीचर्स देखिए
अब बात करो फीचर्स की तो इसमें आपको 7 इंच की टीएफटी डिस्पले, एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, रीड की वायर थ्रोटल, डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, का रोड मोड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. ऑप्शन यह बाइक दो कलर ऑप्शन Electronic Orange और Ceramic White मैं उपलब्ध है.
Read Also: चार्जिंग की झंझट खत्म… लॉन्च हुआ Oppo K13 5G! बैटरी 7000mAh, अब दिन रात चलाओ; कीमत भी सिर्फ इतनी
कीमत देखिए
एयरपोर्ट के मुताबिक आपको बता दूं KTM 390 Adventure X बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.91 लाख रुपया है. इस पर 29900 का आरटीओ और 22428 के इंश्योरेंस के बाद इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 3.36 लाख रुपया तक निकल कर आती है. इससे जुड़ी और डिटेल जानने के लिए आप कमेंट्स में भी पूछ सकते हैं.