Xiaomi ने लांच किया नया स्टैंडिंग AC… सिर्फ 40 सेकंड में रूम को बना देगा शिमला, सेल्फ क्लीनिंग फीचर भी शामिल, जानिए कीमत

Xiaomi Mijia Ultra Efficient Standing AC 3HP: क्या आप भी इन गर्मियों में एक एडवांस टेक्नोलॉजी वाला श्यओमी कंपनी का स्टैंडिंग एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें श्यओमी कंपनी के इस अल्ट्रा एफिशिएंट स्टैंडिंग एयर कंडीशनर 3 एचपी की कीमत भारतीय बाजार में लगभग ₹60000 के करीब रखी गई है,

लेकिन डिस्काउंट ऑफर्स लगाने के बाद आप इस एयर कंडीशनर को सिर्फ 47000 तक की कीमत में खरीद सकते हैं तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इस एयर कंडीशनर से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी जरूर पढ़िए…

Xiaomi Mijia Ultra Efficient Standing AC 3HP

Xiaomi Mijia Ultra Efficient Standing AC 3HP

आपको बता दें श्यओमी कंपनी का यह नया स्टैंडिंग एयर कंडीशनर एक नया फ्लोर स्टैंडिंग एयर कंडीशनर है जो की उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो की तेज कॉलिंग हीटिंग और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स की चाहत रखते हैं, इस एयर कंडीशनर में हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम कनेक्ट सिस्टम का सपोर्ट मिल जाता है जिसे आप mijia अप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं कीमत की बात की जाए तो कीमत इसकी सिर्फ 59300 है लेकिन आप डिस्काउंट के कारण 47500 तक की कीमत में खरीद सकते हैं.

Read Also: गर्मी का कर देगा जीना मुश्किल… लॉन्च हुआ V-Guard Air Cooler, 88L टैंक कैपेसिटी, डिस्काउंट के साथ सिर्फ इतनी कीमत में

अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें इसका नया मॉडल फिलहाल jd.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात की जाए तो पिछले मॉडल की तुलना में इस बार एयरफ्लो को लेकर काफी बड़ा बदलाव किया गया है जो कि पिछले मॉडल से लगभग 117 परसेंट ज्यादा है कंपनी के दावे के मुताबिक 13 मीटर तक हवा फेंक सकता है यह एयर कंडीशनर और तो और इस एयर कंडीशनर में 122 से भी ज्यादा फीचर्स मिल जाते हैं जिन्हें आप रिमोट के जरिए चेक कर सकते हैं.

श्यओमी कंपनी के इस नए एक्सट्रीम क्लाइमेट एयर कंडीशनर में एक अलग सिस्टम दिया गया है जो माइंस 32 डिग्री से लेकर 30 डिग्री तक के टेंपरेचर रंगे में काम कर सकता है कंपनी के दावे के मुताबिक यह सिर्फ 40 सेकंड में ही आपकी रूम को बिल्कुल ठंडा कर देगा 80 सेकंड में हीटिंग कर सकता है इसके अंदर एक हाई एफिशिएंसी कंप्रेसर और हीट एक्सचेंजर दिया गया है जो कंसिस्टेंसी परफॉर्मेंस प्रदान करता रहता है.

Leave a Comment